TamilNadu Election 2021: Rahul Gandhi का Modi Govt पर हमला,शिक्षा नीति पर उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी

2021-02-28 236

Congress leader Rahul Gandhi has arrived here today after the announcement of Tamil Nadu assembly election dates. During this, he said that if we make any kind of new policy for the education system, then first of all we should talk to the students and professors, but unfortunately it was not done. He further said that I believe that education should not be only for financially strong people. All classes of people should get the benefit of this.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षा प्रणाली के लिए किसी भी प्रकार की नई नीति बनाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले छात्रों और प्रोफेसरों से बातचीत करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि शिक्षा केवल आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के लिए नहीं होनी चाहिए। सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलना चाहिए।

#TamilNaduAssemblyElections2021 #RahulGandhi

Videos similaires